Badrinath Temple
Badrinath Temple
जब भगवान विष्णु योगध्यान मुद्रा में तपस्या में लीन थे तो बहुत अधिक हिमपात होने लगा। भगवान विष्णु हिम में पूरी तरह डूब चुके थे। उनकी इस दशा को देख कर माता लक्ष्मी का हृदय द्रवित हो उठा और उन्होंने स्वयं भगवान विष्णु के समीप खड़े हो कर एक बेर (बदरी) के वृक्ष का रूप ले लिया और समस्त हिम को अपने ऊपर सहने लगीं। माता लक्ष्मीजी भगवान विष्णु को धूप, वर्षा और हिम से बचाने की कठोर तपस्या में जुट गयीं। कई वर्षों बाद जब भगवान विष्णु ने अपना तप पूर्ण किया तो देखा कि लक्ष्मीजी हिम से ढकी पड़ी हैं तो उन्होंने माता लक्ष्मी के तप को देख कर कहा कि हे देवी! तुमने भी मेरे ही बराबर तप किया है सो आज से इस धाम पर मुझे तुम्हारे ही साथ पूजा जायेगा और क्योंकि तुमने मेरी रक्षा बदरी वृक्ष के रूप में की है सो आज से मुझे बदरी के नाथ-बदरीनाथ के नाम से जाना जायेगा। इस तरह से भगवान विष्णु का नाम बदरीनाथ पड़ा
Once upon a time Lord Vishnu was doing meditation and huge snow fall started. Lord Vishnu was completely covered by the snow. After seeing such condition of lord Vishnu Mata Lakshmi became so emotional and she turned herself into a Ber Tree and started protecting lord Vishnu from snow. Mata Lakshmi saved lord Vishnu from Sun, Rain and Snow. After many years lord Vishnu completed his meditation (sadhana) and saw that Mata Lakshmi is covered full of snow. After seeing such great hard work lord Vishnu said ” Devi you have done the same work (tapasya) with me so afterwards you will be worshiped along with me. Since you have saved me in form of Badri (Indian plum tree) that is why i will be known as Badri Nath.”