श्रावण शिवरात्रि पूजा विधि How to do Pooja on Shivratri 1 August 2016
श्रावण शिवरात्रि पूजा विधि How to do Pooja on Shivratri 1 August 2016
सबसे पहले आप सभी को श्रावण मॉस शिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं। हमारी महाकाल से यही प्रार्थना है कि आप सभी सपरिवार सदैव प्रसन्न रहें और और आपके सभी कष्ट इस पवित्र शिवरात्रि पर दूर हो जाएँ।
अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क करें –
9410030994 (Sumit Girdharwal Ji) or 9917325788 (Shri Yogeshwaranand Ji)
आज के समय व्यस्तता के कारण किसी के पास अधिक समय नहीं है और न ही बहुत ही अधिक विधि विधान से पूजा करने का तरीका पता है। ऐसे लोगो के लिए ही हम यहाँ भगवान् शिव की पूजा की सरल विधि प्रस्तुत कर रहें हैं –
१- कल शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाएँ। जो थोड़ा अधिक कर सकतें हैं वो लोटे में सबसे पहले थोड़ा गंगा जल, उसके बाद साधारण जल , थोड़ा शहद , थोड़ा कच्चा दूध मिला लें और फिर ॐ नमः शिवाय बोलते हुए शिवलिंग पर चढ़ा दें। साथ में यदि हो सके तो कुछ बेल पत्र भी चढ़ाएँ। जो लोग और अधिक करना चाहते है वो १०८ लोटों से शिवलिंग को स्नान कराएं।
२ – जो लोग मंदिर नहीं जा सकते है वो लोग घर पर ही भगवान् शिव के सामने दीपक जलाएं यथा संभव ॐ नमः शिवाय का जप करें।
३ – सभी को यथा संभव पुरे दिन ॐ नमः शिवाय का मानसिक रूप से जप करना चाहिए।
४ – कल जिनके पास समय है उन्हें रुद्राभिषेक करना चाहिए। जो स्वयं नहीं कर सकते उन्हें किसी वेद पाठी ब्राह्मण से रुद्राभिषेक कराना चाहिए।
५- जो लोग स्वयं रुद्राभिषेक करना चाहते हैं उनके लिए नीचे यूटयूब वीडियो दी गयी है। जो लोग पाठ नहीं कर सकते वो इसको सुनकर लाभ ले सकते है। पढ़ने के लिए पीडीऍफ़ भी दी गयी है हिंदी इंग्लिश एवं संस्कृत में।
[scribd id=319800366 key=key-EvwVG5nbr0CZCKQWXjNX mode=scroll]
Complete PDF of 16 Verses in praise of Rudra from Rudrashtadhyayi
[scribd id=319800921 key=key-U6GoKIS6DG1l3Yh1s6sy mode=scroll]
हमारे द्वारा लिखे हुए कुछ अन्य लेख जो शिव साधना के लिए बहुत अधिक उपयोगी हैं नीचे दिए गए हैं –
Shiva Shadakshari Mantra Sadhna Evam Siddhi
Pashupatastra Mantra Sadhana Evam Siddhi
Aghorastra Mantra Sadhna Vidhi
Shiv Sadhana Vidhi on Shivratri
जानिए शिवपुराण के अनुसार धन लाभ यश प्राप्ति के उपाय
जो लोग कल रुद्राभिषेक करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण आप उसमे स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते तो हम आपके नाम से यह पाठ करा सकते हैं। इसके लिए आप हमें नीचे लिखी जानकारी भेजें – (Those who want to get Rudrabhishek done on their behalf send us below details)
१. आपका नाम ( Your Name )
२. आपके माता पिता का नाम (Your Parent’s Name)
३. आपके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम (Name of other family members who want to get benefit)
४. आपका गोत्र (Your gotra. If you don’t know it is ok not to send)
५. आपका एक फोटोग्राफ (Your latest photograph)
६. आपका पता जहां पूजा का प्रसाद आपको भेजा जायेगा। (Your address where we will send pooja prasaad)
पूजा के दौरान एक पारद शिवलिंग एवं एक रुद्राक्ष को प्राण प्रतिष्टित किया जायेगा जो आपके पते पर आपको भेज दिया जायेगा। इस पारद शिवलिंग को घर के पूजा घर में स्थापित करना है और रुद्राक्ष को अपने गले में अथवा पूजा घर में ही रखा जा सकता है। ( We will send one parad shivling and one rudraksha at your given address as a prasaad after this pooja )
इस संपूर्ण पूजा का शुल्क Rs 3100 है जिसे आप नीचे लिखे अकाउंट में जमा करा सकते हैं। (Deposit Rs 3100/= in below account)
Sumit Girdharwal
Axis Bank
912020029471298
IFSC Code – UTIB0001094
अधिक जानकारी के लिए हमें संपर्क करें –
9410030994 (Sumit Girdharwal Ji) or 9917325788 (Shri Yogeshwaranand Ji)