Baglamukhi Pitambara Ashtottar Shatnam Stotram in Hindi and Sanskrit with Audio Mp3
For mantra diksha & sadhana guidance email to shaktisadhna@yahoo.com or call us on 9410030994, 9540674788.
भगवती पीताम्बरा के भक्तों को प्रतिदिन मंत्र जप करने के पश्चात मां के अष्टोत्तर-शतनाम का पाठ करना चाहिए । इसके पाठ से भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती हैा जिन साधको ने भगवती पीताम्बरा की दीक्षा अभी तक प्राप्त नही की है वो सर्वप्रथम गुरू मुख से दीक्षा लें एवं उसी के पश्चात पाठ करें।
साधना को आरम्भ करने से पूर्व एक साधक को चाहिए कि वह मां भगवती की उपासना अथवा अन्य किसी भी देवी या देवता की उपासना निष्काम भाव से करे। उपासना का तात्पर्य सेवा से होता है। उपासना के तीन भेद कहे गये हैं:- कायिक अर्थात् शरीर से , वाचिक अर्थात् वाणी से और मानसिक- अर्थात् मन से। जब हम कायिक का अनुशरण करते हैं तो उसमें पाद्य, अर्घ्य, स्नान, धूप, दीप, नैवेद्य आदि पंचोपचार पूजन अपने देवी देवता का किया जाता है। जब हम वाचिक का प्रयोग करते हैं तो अपने देवी देवता से सम्बन्धित स्तोत्र पाठ आदि किया जाता है अर्थात् अपने मुंह से उसकी कीर्ति का बखान करते हैं। और जब मानसिक क्रिया का अनुसरण करते हैं तो सम्बन्धित देवता का ध्यान और जप आदि किया जाता है।
जो साधक अपने इष्ट देवता का निष्काम भाव से अर्चन करता है और लगातार उसके मंत्र का जप करता हुआ उसी का चिन्तन करता रहता है, तो उसके जितने भी सांसारिक कार्य हैं उन सबका भार मां स्वयं ही उठाती हैं और अन्ततः मोक्ष भी प्रदान करती हैं। यदि आप उनसे पुत्रवत् प्रेम करते हैं तो वे मां के रूप में वात्सल्यमयी होकर आपकी प्रत्येक कामना को उसी प्रकार पूर्ण करती हैं जिस प्रकार एक गाय अपने बछड़े के मोह में कुछ भी करने को तत्पर हो जाती है। अतः सभी साधकों को मेरा निर्देष भी है और उनको परामर्ष भी कि वे साधना चाहे जो भी करें, निष्काम भाव से करें। निष्काम भाव वाले साधक को कभी भी महाभय नहीं सताता। ऐसे साधक के समस्त सांसारिक और पारलौकिक समस्त कार्य स्वयं ही सिद्ध होने लगते हैं उसकी कोई भी किसी भी प्रकार की अभिलाषा अपूर्ण नहीं रहती ।
मेरे पास ऐसे बहुत से लोगों के फोन और मेल आते हैं जो एक क्षण में ही अपने दुखों, कष्टों का त्राण करने के लिए साधना सम्पन्न करना चाहते हैं। उनका उद्देष्य देवता या देवी की उपासना नहीं, उनकी प्रसन्नता नहीं बल्कि उनका एक मात्र उद्देष्य अपनी समस्या से विमुक्त होना होता है। वे लोग नहीं जानते कि जो कष्ट वे उठा रहे हैं, वे अपने पूर्व जन्मों में किये गये पापों के फलस्वरूप उठा रहे हैं। वे लोग अपनी कुण्डली में स्थित ग्रहों को देाष देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत परम्परा है। भगवान शिव ने सभी ग्रहों को यह अधिकार दिया है कि वे जातक को इस जीवन में ऐसा निखार दें कि उसके साथ पूर्वजन्मों का कोई भी दोष न रह जाए। इसका लाभ यह होगा कि यदि जातक के साथ कर्मबन्धन शेष नहीं है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी। लेकिन हम इस दण्ड को दण्ड न मानकर ग्रहों का दोष मानते हैं।
Download Baglamukhi Pitambara Ashtottar Shatnam Stotram
Baglamukhi Ashtottar Shatnam Stotram is very powerful stotram. Every sadhak of ma baglamukhi should chant it everyday.
Other Articles on Ma Baglamukhi Sadhana on blog.anusthanokarehasya.com
- Baglamukhi Beej Mantra Sadhana Vidhi बगलामुखी बीज मंत्र साधना विधि
- Baglamukhi Chaturakshara Mantra बगलामुखी चतुरक्षर मंत्र
- Baglamukhi Ashtakshara Mantra Sadhna Vidhi in Hindi बगलामुखी अष्टाक्षर मंत्र
- Baglamukhi Unnisakshari Mantra Bhakt Mandaar Mantra बगलामुखी भक्त मंदार मंत्र
- Baglamukhi Mool Mantra Chattisakshari बगलामुखी मूल मंत्र छत्तीसाक्षरी
- Baglamukhi Sadhna and Puja Vidhi in English
- Baglamukhi Kavach in Hindi and English (बगलामुखी कवच )
- Baglamukhi Pratyangira Kavach बगलामुखी प्रत्यंगिरा कवच
- Baglamukhi Ashtottar Shatnaam Stotram (बगलामुखी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम)
- Devi Baglamukhi Hridaya Mantra देवी बगलामुखी हृदय मंत्र
- Baglamukhi Chalisa from Pitambara Peeth
- Baglamukhi Temple in Vankhandi Kangra Himachal Pradesh माता बगलामुखी मंदिर बनखण्डी हिमाचल
- Baglamukhi Temple Pitambara Peeth in Datia Madhya Pradesh पीताम्बरा पीठ दतिया
Download all the articles on Mantra Tantra Sadhana